8 साल बाद भारतीय बल्लेबाज का खत्म हुआ वनवास, जिस टीम के खिलाफ हुई डेब्यू, उसी की घर में वापसी


नई दिल्ली. करुण नायर की लंबे समय बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 8 साल पहले खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में नायर को खेलने का मौका मिला है. वह लंबे समय से इस समय का इंतजार कर रहे थे. पिछले कुछ समय से नायर प्रचंड फॉर्म में हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी रनों का अंबार लगाया था. जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी के चर्चे होने लगे थे. आखिरकार करुण को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल ही गया.वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. भारतीय टीम हेडिंग्ले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है.
शुभमन गिल (Shubma Gill) की कप्तानी में भारत की टेस्ट में नए युग की शुरुआत हो रही है.इस टेस्ट मैच में साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं जबकि करुण नायर (Karun Nair) की आठ साल बाद वापसी हो रही है. भारतीय टीम हेडिंग्ले टेसट में 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है जबकि चौथे सीमर की भूमिका में शार्दुल ठाकुर होंगे. सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. स्पिनर के रूप में भारत ने रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में रखा है.



