महाराष्ट्र कैबिनेट में अजित पवार, छगन भुजबल जैस मंत्री, फिर कैसे मिटेगा करप्शन? सीएम फडणवीस का जोरदार जवाब


मुंबई. महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा मुख्य रूप से दो खेमों के बीच लड़ा गया था. एक तरफ भाजपा की अगुआई वाली महायुति और दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी मैदान में थी. महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की और देवेंद्र फडणवीस को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार पर सीएम फडणवीस ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि उनके शासनकाल में करप्शन पर लगाम लगाने की कोशिश करेगी और उस दिशा में काम भी करेगी. महाराष्ट्र में करप्शन हमेशा से बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है.
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया था कि अतीत में उन्होंने जिनपर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था, अजित पवार और छगन भुजबल जैसे वे नेता अब आपकी कैबिनेट में मंत्री हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार पर लगाम कैसे लगाई जा सकेगी. इसपर सीएम फडणवीस ने बड़ी गारंटी दे डाली. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में सीएम फडणवीस ने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए काम करेगी. बता दें कि अजित पवार और छगन भुजबल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान मंत्री रहे अजित पवार पर अनियमितता के आरोप लगे थे. अब अजित पवार महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम हैं.



