गुनाहों का देवता मनोज साल्वी, उम्र 21 साल, केस 11, चाहत लॉरेंस की तरह ‘डॉन’ बनना, जानें पूरी क्राइम हिस्ट्री


उदयपुर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का उदयपुर से पकड़ा गया गुर्गा हिस्ट्रीशीटर मनोज साल्वी उर्फ चक्की बेहद कम उम्र में गुनाहों का देवता बन गया. वह लॉरेंस की तरह डॉन बनना चाहता था. महज 21 साल की उम्र के मनोज साल्वी के खिलाफ अब तक 11 केस दर्ज हो चुके हैं. लॉरेंस गैंग के हथियार सप्लायर के तौर पर पहचाना जाने वाले मनोज श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपी रहा है. उस पर गोगामेड़ी के हत्या के आरोपियों को छिपाने का आरोप है. गोगामेड़ी मर्डर केस मनोज करीब डेढ़ साल जेल में भी रह चुका है. मनोज साल्वी की क्राइम हिस्ट्री बेहद चौंकाने वाली है.
पुलिस के अनुसार मनोज साल्वी को गुजरात एटीएस ने हाल ही में उदयपुर से पकड़ा है. मूलतया उदयपुर का रहने वाला मनोज छोटी से उम्र में ही खूंखार क्रिमीनल बन गया. क्राइम ब्रांच ने उसे उदयपुर के हिरण मगरी के सेक्टर 14 से पकड़ा है. मनोज पुरानी उदयपुर सिटी इलाके का रहने वाला है. लेकिन बाद में वह वहां से उदयपुर के बाहरी इलाके में स्थित हिरण मगरी में सैटल हो गया. मनोज लॉरेंस गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करता था.



